BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.04.2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा गद्दी टोला सरकारी आवास के पास कब्रिस्तान से कुल 09 व्यक्तियों 1. वाजिद पुत्र अहमदशेर नि0 गद्दीटोला कस्बा व थाना उझानी, 2. शाकिर पुत्र साबिर अली नि0 मोहल्ला अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी, 3. इसरार पुत्र मुन्ने नि0 मोहल्ला किलाखेडा कस्बा व थाना उझानी, 4. बच्चन पुत्र एहसान नि0 काशीराम आवास कस्बा व थाना उझानी, 5. राजू पुत्र रजी अहमद नि0 मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी, 6. आरिफ पुत्र नवाब, 7. बाबू पुत्र मजीद नि0गण गद्दीटोला कस्बा व थाना उझानी, 8. सरताज पुत्र सफी अहमद नि0 मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी, 9. सानू पुत्र रहीश अहमद नि0 मोहल्ला किलाखेडा कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 101/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा छोटी मस्जिद इमामबाडे के पास कब्रिस्तान से कुल 05 व्यक्तियों 1. इस्तेकार पुत्र महबूब नि0 वार्ड नं0 8 कस्बा व थाना फैजगंजबैहटा, 2. कय्यूम पुत्र कल्लू खां, 3. साकिब पुत्र जुल्फिकार नि0गण वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना फैजगंज बैहटा, 4. आस मोहम्मद पुत्र सम्मु शेख नि0 वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना फैजगंज बैहटा, 5. मौहम्मद शानू पुत्र मुन्ना अली नि0 सैमरी थाना रजपुरा जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 76/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. अब्दुल पुत्र ननकू, 2. निहालुद्दीन पुत्र मेंहदी हसन, 3. सलमान पुत्र राजवीर खां नि0गण सराय पिपरिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. यामीन पुत्र यासीन नि0 भवानीपुर खैरू थाना सहसवान, 2. अमरीश पुत्र नत्थू सिंह नि0 शिकारपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 यामीन उपरोक्त थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 80/20 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में भी वांछित है । उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 129/20 व मु0अ0सं0 130/20 धारा 188/269/270 भादवि कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा दहगंवा चौराहे से जय नारायण पुत्र रामवीर नि0 दादरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को बिना किसी वैध प्रपत्र के मो0सा0 समेत गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए उक्त मो0सा0 को अन्तर्गत धारा 207 मोटर वाहन अधि0 के सीज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *