BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.04.2020 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. धर्मवीर पुत्र मलखान, 2. रवि पुत्र राजपाल नि0गण ग्राम पस्तौर थाना बिनावर, 3. अजय पुत्र अनिल सिंह, 4. विजय पुत्र सत्येन्द्र नि0 ग्राम पलिया पुख्ता थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

दिनांक 10.04.2020 को थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा ग्राम जगत पीपरी मस्जिद के पास से कुल 04 व्यक्तियों 1. आरिफ पुत्र न्याज मोहम्मद, 2. अख्तिर पुत्र जसमाईल, 3. हाशिम उर्फ चीता पुत्र सूखे खान, 4. जाफिर पुत्र खैर मोहम्मद नि0गण ग्राम जगत पीपरी थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अजय पुत्र अनिल, 2. सियाराम पुत्र इतवारी नि0गण मोहल्ला अकबराबाद थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 132/20 धारा 188/269/270 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *