BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के दृष्टिगत चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान आज दिनांक 04.04.2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त दनकु पुत्र कोमिर निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं द्वारा निशुल्क गल्ले को पैसे लेकर बेच रहा था जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/20 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त आदेश पुत्र ताराचन्द्र निवासी ग्राम संजरपुर बालजीत थाना उझानी जनपद बदायूँ को ग्राम संजरपुर बालजीत से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 97/2020 धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सों एक्ट बनाम आदेश उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
थाना अलापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त नदीम पुत्र मुस्तकीम अंसारी को मय 15 kg मास(भैंसा) व एक छुरी व कुल्हाड़ी के गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना अलापुर पुलिस पर मु0अ0सं0 106/2020 धारा 269/188/429 IPC व 11(क) पशु क्रूरता निवारण अधि0 व मु0अ0सं0 107/2020 धारा 4/25 A Act बनाम नदीम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 04 नफर अभि0गण 1.राशिद पुत्र शराफत ,2. शराफत पुत्र अशरफ निवासी व थाना इस्लामनगर 3. रामखिलाड़ी पुत्र रामबास 4. राकेश पुत्र धर्मपाल निवासी छविरपुर थाना गन्नौर सम्भल को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/20 धारा 188,/ 269/, 270 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की गयी ।
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त हर वीर पुत्र हो राम निवासी घन सुलिया थाना मुजरिया जनपद बदायूं द्वारा डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना देने के सापेक्ष अंतर्गत धारा 151 107 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 अभि0गण (1) मोहम्मद तारिक के पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मोहल्ला जोगीपुरा बगिया थाना कोतवाली बदायूं
(2) साबिर पुत्र भूरे निवासी कबूल पुरा थाना कोतवाली बदायूं (3)शिवसागर पुत्र प्रेमपाल निवासी चंदू कर गोटिया थाना कोतवाली(4)आलोक पुत्र रामकुमार निवासी चंदू खर गोटिया कबूल पुरा थाना कोतवाली बदायूं (5)सोहेल पुत्र इकरार निवासी फकीरी सराय थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु0अ0सं0 96/2020 धारा 269/188 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वृजीत पुत्र कुंवर पाल नि0 कमा थाना दातागंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 70/2020 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद बदायूं ।

