BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 18-01-2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त रणवीर पुत्र ब्रजपाल निवासी किसरुआ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1320/17 धारा 138(B) विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 22 /2020 धारा 498a/ 323 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारियों का सुरक्षा अधिनियम 2019 में वांछित चल रहे अभियुक्त सादिक पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला पट्टी यकीन थाना सहसवान जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । एक वारंटी अभियुक्त रामवीर पुत्र खेमकरण निवासी सुखी की मड़ैया थाना सहसवान जिला बदायूं को संबंधित मुकदमा संख्या 197/16 धारा 498a /323 ipc ब 3/4 डीपी एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मूसाझाग पुलिस दवारा 03 अभियुक्त 1. नरेशवान गोस्वामी 2. दोदाराम पुत्रगण लायक सिंह निवासी ग्राम चिर्रा 03- सुखवीर पुत्र मिश्री सिंह निवासी चिर्रा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। थाना सहवान पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्त 1 नेत्रपाल 2. विजय सिंह पुत्र गढ़ गंगा सिंह 3 रिंकू पुत्र विजय सिंह निवासी गण ग्राम धाकड़ थाना सहसवान जनपद बदायूं 4-भगवान सिंह पुत्र गंगा सिंह 5-देवेंद्र पुत्र भगवान सिंह 6-श्यामवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी गढ़ ग्राम धाकड़ थाना सहसवान जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । तथा 03 नफर अभियुक्त 1- बसी अहमद पुत्र रजी अहमद नि0 मो0 शहबाजपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2- नासरत पुत्र अशरत नि0 भीकमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ 3- शोबी पुत्र जमीर नि0 नाशरूल्लागंज थाना सहसवान जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली द्वारा एक अभियुक्त तरुण गॉड पुत्र जयेंद्र बाबू गॉड निवासी मोहल्ला अयोध्या गंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
। समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *