बदायूँ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन मे वांछित / वारंटी अभियान के अऩ्तर्गत रविवार को *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा एक वारंटी अभियुक्त रामदास पुत्र गंगा सहाय निवासी फैजुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं को सम्बन्धित वाद सं0 432/13 धारा 323/325 भादवि को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही* के अन्तर्गत *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. विपिन कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह 2. अरविंद शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा नि0गण ग्राम भानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं 3. आजिद खां पुत्र साबिर खा निवासी मोहल्ला जंगपुरा वार्ड नंबर 4 कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1 केहर सिंह पुत्र नन्हे निवासी ग्राम टिकरा थाना उसहैत जनपद बदायूं। *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत एन0सी0आर0 12/21 के 01 नफर अभियुक्त 1. मुकीम पुत्र रफीक निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं । *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 01 नफर अभियुक्त निसार पुत्र मोहम्मद जान निवासी ग्राम मलिकपुर विचोला थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।