BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी तथा लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11-05-2020 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 5 नफर अभियुक्त 1- योगेश पुत्र मदनलाल निवासी नगला बारा थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं 2- पंकज पुत्र मोतीराम निवासी बेहटरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं 3- धर्मेंद्र पुत्र रनवीर सिंह निवासी वन बेहटा थाना बिल्सी जनपद बदायूं 4- दिनेश पुत्र पोषाकी लाल निवासी चक्र पूरा थाना सिरौली जनपद बरेली 5- पवन पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम टिकुरी थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/20 धारा 188/270 /270 आईपीसी पंजीकृत किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1. राहुल पुत्र सत्यपाल निवासी वार्ड नं 3 नगर पंचायत गुलड़िया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 2.महेश पुत्र सियाराम निवासी वार्ड न0 5 नगर पंचायत गुलड़िया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 3. मो0 फहीम पुत्र फैयाज हुसैन निवासी भसराला थाना अलापुर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2020 धारा 188/269 आईपीसी में पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0गण 1- सहीराम पुत्र राम गुलाम निवासी इस्माइलपुर कोटरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं 2- बादशाह पुत्र जोगराज निवासी समालपुर कोटरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- हरपाल पुत्र ब्रजपाल व 2- राकेश उर्फ सोनू पुत्र धनपाल सिंह निवासीगण जगुआसेई थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- प्रभाकर पुत्र ओमकार सिंह 2- सुधाकर सिंह पुत्र ओमकार सिंह नि0गण ग्राम मोहन पट्टी रिसौली थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 3- नन्हें सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी वितरी थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
। गिरफ्तार उपरोक्त अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।