बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अवैध मद्ध निष्कर्षण/
तस्करी एवं अवैध मदिरा की बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 06.04.2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 02 अभि0गण टीटू सिहं पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्द्राबाद थाना मुजरिया जनपद बदायूं 2- दुर्वेश पुत्र नेक्सू निवासी ग्राम नौपती थाना सहावर जनपद कासगंज को मय 40 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मुजरिया पर मु0अ0सं0 39/2021,40/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना उसावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राम अवतार पुत्र कुवरसेन निवासी ग्राम गोरा बरेला थाना उसावा बदायूं को मय अपमिश्रित 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व 1 किग्रा यूरिया सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना बिसौली पुलिस दवारा एक अभियुक्त मुकर्रम पुत्र साजिद निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को मय 80 पव्वे देशी शराब नाजायज के ग्राम लक्ष्मीपुर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के गिरफ्तारी के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 122 /2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
