बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत
आज दिनांक 08.04.2021 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त पेशकार पुत्र कुंवर सेन निवासी ग्राम नगला हुसैनपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 72/21 धारा 363/366 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस दवारा एक वारंटी अभियुक्त मुख्तियार पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम रामपुर टप्पा थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ संबंधित एनबीडब्ल्यू मु0अ0स0 503/13 धारा 5/25 ए एक्ट थाना जरीफनगर जनपद बुदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- .मोहित तिवारी पुत्र केशव तिवारी नि0 सिगोई थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ 2. रामेश्वर पुत्र नेमचन्द्र नि0 धर्मपुर थाना आंवला जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
