बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी 

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.04.2021 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त विदेश पुत्र जय सिंह निवासी भदरुईया थाना कादरचौक जिला बदायूं* संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 114/21 धारा 354क(1)iii/504/506 आईपीसी व 67 IT ACT को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभि0गण 1- राहुत पुत्र रामअवतार नि0 ग्राम मझरा थाना बिल्सी जनपद बदायूँ संबंधित मुकदमा संख्या 834/19 धारा 138 बी विधुत अधि0 व 2- रवेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र नि0 ग्राम नागरझूना संबंधित वाद संख्या 750/17 धारा 128 सीआरपीसी के गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मुजरिया पुलिस दवारा 02 अभि0गण 1- मनोज पुत्र महेश निवासी ग्राम सिरकी खेडा थाना मुजरिया जनपद बदायूं 2 – गंगा सिंह पुत्र नोबत निवासी ग्राम मूसेपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूँ *को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सुनील पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बेहटा पुलिस दवारा एक अभियुक्त बिट्टू उर्फ कनकेश पुत्र वीर सिंह निवासी सीकरी थाना फैजगंज बेहटा, जनपद बदायू को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
