बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.04.2021 को थाना जरीफनगर
पुलिस दवारा एक वांछित अभियुक्त. अवधेश उर्फ अबधेश पुत्र रणविजय निवासी खेरा चबूतरा थाना गुन्नौर जनपद संभल संबंधित मु0अ0सं0- 69/ 21धारा 379,411,420 भादवि में गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त ओमवीर पुत्र ओमकार निवासी ग्राम गनियाई थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभि0गण 1- विजयपाल 2- भाय सिंह पुत्र गण केदारी निवासीगण ग्राम आदमपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित मु0अ0सं0 – 57/ 21धारा 147,336,504,304 भादवि गिरफ्तार किया गया । जरीफनगर पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभि0गण 1- हाशिम पुत्र रफत अली 2- वाजिद अली पुत्र नजाकत अली निवासीगण ग्राम भोगा जीत नगरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित मु0अ0सं0-681/12 धारा 452,323,506 भादवि व 3. होरी लाल पुत्र राम चरण निवासी ग्राम भ नगरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 534/ 13 धारा 452, 323 ,324, 504 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।
