बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत
आज दिनांक 17.04.2021 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 12/21 धारा 307/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त बिन्द्रेश पुत्र रुम सिंह नि0 ग्राम हरनाथपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं व मु0अ0सं0 13/21 धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त दिगंबर सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह नि0 ग्राम नौली हरनाथपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं व एक वारंटी अभियुक्त रमेश पुत्र नेम सिंह नि0 ग्राम बीरमपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 241/12 धारा 302/394 भादवि, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा वारंटी अभियुक्त बाबू पुत्र मुइद्दीन नि० ग्राम भदसिया थाना कादरचौक जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1782/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम, *थाना सहसवान पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 154/21 धारा 354क भादवि व 7/8 पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त सुंदर पुत्र सुरेश वाल्मिकी नि0 मोहल्ला बजरिया थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. सहबाज पुत्र वकलुफ 2. कमरान पुत्र लियाकत नि0गण ग्राम इस्माइलपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं, *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा अशोक पुत्र मैकूलाल नि0 ग्राम पुशगवा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं तथा *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. जगबीर पुत्र उल्फत सिंह 2. जोगिंदर पुत्र धनीराम नि0गण ग्राम वजीरपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।