बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन मे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी/रखने वाले अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22-05-2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के अन्तर्गत अपने क्षेत्रान्तर्गत बुलेरो पीकअप न0 UP13BT3419 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा चैक किया गया तो बुलेरो पिकअप मे 04 व्यक्ति बैठे थे जिनके द्वारा वर्तमान मे कोरोना महामारी के चलते शासन द्वारा जारी की गयी गाईडलाईन्स का उल्लघन किया जा रहा था । चारो व्यक्तियो की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त गण 1. सलमान पुत्र रफीक कुरैशी 2. सलमान पुत्र रफीक कुरैशी 3. मोहसिन पुत्र इस्लाम कुरैशी 4. पप्पन पुत्र नईम कुरैशी निवासी गण ग्राम जलीलपुर थाना जहाँगीराबाद जिला बुलन्दशहर के कब्जे से मय एक एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुये तथा बुलेरो पिकअप को पीछे जाकर चैक किया तो उसमे 10 पड्डे/पडिया जो कि अभियुक्त गणो द्वारा पैर व मुहं बाधंकर क्रुरता पूर्वक लाद रखे थे । । बुलेरो पिकप न0 UP13BT3419 को अभियुक्त गणो द्वारा कोई कागज उपलब्ध न कराने पर 207 एमबी एक्ट मे सीज किया गया। तथा अभियुक्त गण 1. सलमान पुत्र रफीक कुरैशी 2. सलमान पुत्र रफीक कुरैशी 3. मोहसिन पुत्र इस्लाम कुरैशी 4. पप्पन पुत्र नईम कुरैशी निवासी गण ग्राम जलीलपुर थाना जहाँगीराबाद जिला बुलन्दशहर के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 91/2021 धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधि, मु0अ0सं0 92/2021 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम. व 51B आपदा प्रबन्ध अधि., मु0अ0सं0 93/2021 धारा 4/25 आर्म्स , मु0अ0सं0 94/2021 धारा 4/25 आर्म्स , मु0अ0सं0 95/2021 धारा 4/25 आर्म्स , मु0अ0सं0 96/2021 धारा 4/25 आर्म्स पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । इस अभियान के दौरान थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अभियुक्त राम सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम गोवा नगला थाना कादरचौक बदायूं को मय एक प्लास्टिक की जरी कैन में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर *मु0अ0सं0 130/2021 धारा 60exAct पंजीकृत किया गया।