बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 19-06-2021 को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 128/21 धारा 377/504IPC व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित किशोर अपचारी गोलू उर्फ सौरभ नि0 मोंगर थाना
कुँवरगांव जनपद बदायू को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 212/21 धारा 363/366/376 डी भादवि से संबंधित अभियुक्त नन्हे पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भज्जी की मड़ैया थाना सहसवान जिला बदायूं तथा मु0अ0सं0 266 / 21 धारा 452/307/ 504/506 आईपीसी के अभियुक्त वसीम पुत्र मुबारक अली निवासी साहपुर तार खेड़ा थाना सहसवान बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 157/21 धारा 147/ 148/ 149/ 307/ 323/ 504/ 506/ 325 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त गेंदालाल पुत्र लेखराज निवासी औरंगाबाद थाना सहसवान बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीः-
*थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- रामेश्वर पुत्र किशनलाल मौर्य् निवासी सहावर शाह थाना बिसौली जिला बदायूँ एवं 2- राजीव पुत्र नत्थू सिंह निवासी कुआडाडा थाना बिसौली जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- रामदास पुत्र केदारनाथ 2.कृपाल पुत्र नन्हेलाल नि0गण ललेई थाना कुवरगांव बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. थान सिंह पुत्र छुट्टन सिंह 2. अंतराम पुत्र छुट्टन सिंह 3. कुंवर सेन पुत्र दीनदयाल 4. चंद्रभान पुत्र कुंवर सेन निवासी गण ग्राम बगुला नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 07 अभि0गण 1- जोगेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह 2.मुनेंद्र पाल सिंह पुत्र कल्याण सिह 3.भुवनेश पुत्र देव सिंह निवासी गण ग्राम वमनौसी थाना कादरचौक बदायूं 4.लालू उर्फ अरुण पुत्र प्रवेश निवासी ग्राम भदरौल थाना कादरचौक बदायूं 5.किशनलाल पुत्र राम मूर्ति 6.भगवान सिंह पुत्र मलखान सिंह 7.कल्लू पुत्र राजपाल यादव निवासी गण ग्राम जलालपुर थाना कादरचौक बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।