बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब /शस्त्र की बिक्री / तस्करी / निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08.07.2021 को *थाना बिनावर* पुलिस द्वारा 01
नफर अभियुक्त नन्हे पुत्र रामदास कश्यप निवासी ग्राम रैपुरा थाना बिनावर जनपद बदायूं के पास से नाजायज तमंचा बरामद किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना धारा 3/25 शस्त्र अधीनियम एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया। *थाना उझानी* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सिपट्टर पुत्र रामवीर कश्यप नि0 ग्राम अमीरगंज थाना उझानी, जनपद बदायूँ को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 07 टीन कनस्तर जिसमे 105 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण (एक छोटा स्टील ड्रम, एक पतीली एल्युमिनियम व एक छोटा गैस सिलेण्डर मय चूल्हा व प्लास्टिक का पाइप आदि) बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 316/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम सिपट्टर पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
