बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान मे आज दिनांक 23.07.2021 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत एक नफर अभियुक्त आसिफ उर्फ आशु पुत्र चांद मियां निवासी ग्राम अख्तरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल नंबर DL 12SD 2076 पैशन प्रो बरामद हुई । इसके संबंध में थाना वजीरगंज पर *मु0अ0सं0 223/21 धारा 411 आईपीसी पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0 224/ 21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त नासिर पुत्र फत्तू निवासी ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुँवरगांव जनपद बदायू को मय एक अवैध चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र / अवैध शराब चैकिंग अभियान के दौरान ग्राम हत्सा से 02 नफर अभियुक्त 1- गोपाल पुत्र मोहनलाल मौर्य व 2- खेमपाल पुत्र जसरथ निवासीगण ग्राम मदनजुड़ी थाना बिसौली जनपद बदायूँ को मय 60 पब्बे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना बिसौली पर क्रमश मु0अ0सं0 294/21 व मु0अ0सं0 295/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त दोनों अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त इस्लाम हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम रमजानपुर थाना कादरचौक बदायूं को मय 450 रुपए व सट्टा पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर *मु0अ0सं0 196/2021 धारा 13 G act पंजीकृत किया गया।