बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 28.07.2021 को *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 04 व्यक्तियों 1. पप्पू पुत्र जयराम 2. राय सिंह पुत्र जयराम नि0गण ग्राम जरेठा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं 3. शकरूउद्दीन पुत्र असरुद्दीन 4. इशादी पुत्र बन्ने नि0गण ग्राम मुस्तफाबाद जरेठा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. छोटे लाल पुत्र परमेश्वरी नि0 ग्राम चंदबराई थाना उसहैत जनपद बदायूं 2. ओमेंद्र पुत्र ओमकार नि0 ग्राम दलेलनगर थाना उसहैत जनपद बदायूं 3. सुनील पुत्र अनोखेलाल नि0 गंगी नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं, *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. चंद्रपाल पुत्र केवल 2. नेमपाल पुत्र चंद्रपाल नि0गण मुराव गोटिया थाना बिनावर जनपद बदायूं, *थाना कुवरगांव पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. सुम्मेरी पुत्र सुंदरलाल 2. जदुराज पुत्र मनोहर नि0गण ग्राम पनौटा थाना कुवरगांव जनपद बदायूं, *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा केत्रपाल पुत्र नरेशपाल निवासी सैंडोला थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *