बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.07.2021 को *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 197/21 धारा 304/323/504 भादवि में वांछित अभियुक्त सत्यपाल पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम डारेला थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा वारण्टी अभियुक्त मनोज पुत्र जहुरी निवासी हबीबपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 2904/19 मे गिरफ्तार किया गया । *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा सराय पिपरिया के पास से मु0अ0सं0 177/21 धारा 363/366 भादवि मे वांछित अभियुक्त शीशराम पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम किशनी महेरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस अड्डा बिसौली से मु0अ0सं0 247/21 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त अमित पुत्र राजीव कुमार मोहल्ला बद्री प्रसाद कॉलोनी कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 158/21 धारा 457/354/506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रमोद पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम ददमई थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. हरिपाल पुत्र रामेश्वर, 2. प्रदीप पुत्र सोरन नि0गण ग्राम दियोरिया असगुना थाना उसहैत जनपद बदायूं, 3. नेम सिंह पुत्र बादाम सिंह तथा 4. रविंद्र सिंह पुत्र बादाम सिंह नि0गण डडिया नंगला थाना उसहैत जनपद बदायूं, *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. विपिन पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम निजामुद्दीनपुरा थाना बिसौली जनपद बदायूं, 2. राम रईस पुत्र मिश्रीलाल, 3. भगवान दास पुत्र खेमपाल तथा 4. अरबीन पुत्र खेमपाल नि0गण ग्राम नवापुर थाना बिसौली जनपद बदायूं तथा *थाना कुंवरगांव पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. करनपाल पुत्र सोहनपाल निवासी हरनाथपुर, 2. अनारपाल पुत्र चुन्नीलाल तथा 3. मुनेन्द्र पुत्र अनारपाल नि0गण बागरपुर थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *