बदायूं:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु अवैध शस्त्र/शराब तस्करी/क्रय/विक्रय/निष्कर्षण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14.11.2021 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम त्रिलोकपुर गेट के पास से अभियुक्त महेश उर्फ गोरा पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड नं0- 9 कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 255/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारगार भेजा गया ।

थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मुनेंद्र पुत्र रक्षपाल निवासी ग्राम वजीरपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत थाना उघैती पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. रामजीलाल पुत्र मुन्नालाल, 2. कल्लू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम नागरपुखरा थाना उघैती बदायूं तथा 3. सत्यपाल पुत्र अशर्फी निवासी ग्राम बालाकिशनपुर थाना उघैती बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *