बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब के क्रय/विक्रय करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शनिवार को थाना उसांवा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. महीपाल पुत्र नन्हे कश्यप निवासी वार्ड नं0 07 कस्बा व थाना उसावाँ बदायूँ, 2.मनोज पुत्र आशाराम निवासी ग्राम गिल्टैया थाना उसावाँ बदायूँ के कब्जे से 02 जरीकैन मे 80 लीटर नाजायज अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर क्रमशः मु0अ0सं0 24/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम महीपाल व मु0अ0सं0 25/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मनोज पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1.रिंकू पुत्र बसंत निवासी सैजनी थाना मूसाझाग बदायूं को ग्राम सैंजनी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद हुई। इस संबंध में थाना मूसाझाग पर मु0अ0सं0 40/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुरेश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम फुलचियाई,थाना उसावाँ बदायूँ को अंतर्गत धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
