बदायूँ शिखर
बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.07.2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन जगह से अभियुक्त देशराज पुत्र शिकदार निवासी ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं को 03 प्लास्टिक की पिपिया मे 60 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 169/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । इसके अतिरिक्त थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा जब्बार पुत्र गफ्फार निवासी मेहरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को 16 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 194/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना बिल्सी पुलिस द्वारा अभियुक्त किशनवीर उर्फ बिन्टू पुत्र मनवीर निवासी ग्राम सिरासौल पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूं द्वारा एक तमंचा 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।