BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के दृष्टिगत चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान आज दिनांक 15-04-2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त ओंकारनाथ उर्फ कातिया पुत्र कन्हैया लाल निवासी भगौतीपुर मड़ैया थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ को मय 50 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 132/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त श्याम पाल पुत्र परसादी निवासी ललभुजिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को मय 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के गिरफ्तार किया गया। व मौके पर 50 लीटर लहन को नष्ट किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु0अ0सं0 88/2020 धारा 60(02) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना बिनावर पुलिस द्वारा से एक अभियुक्त रंजीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पुट्टी सराय थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय 40 लीटर नाजायज शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया व करीब 1 कुंतल लहन जो शराब बनाने में प्रयुक्त किया जाना था मौके पर ही नष्ट किया गया । जिसके संबंध में थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 70/20 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।