BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू के निर्देशन में थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0260/ 19 धारा 379 भादवि वनाम दो अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था थाना प्रभारी इस्लाम नगर द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाने पर पुलिस टीम गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान अभियुक्तों गिरफ्तार किया व मौके पर माल बरामद किया गया।
अभियुक्त1- शेर मोहम्मद उर्फ शेरा पुत्र अयूब खान निवासी मोहल्ला बड़ी हवेली मझोला थाना बहजोई जनपद संभल जिसके पास से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद। जिसके सम्बन्ध में थाना इस्लामनगर पर .मु0 पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त1- शेर मोहम्मद अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 260 /19 धारा 379/411 आईपीसी थाना इस्लामनगर
2.मुकदमा संख्या 261/19 धारा 3 /25 आर्मस एक्ट थाना इस्लामनगर।
अभियुक्त2- फैजान पुत्र मेहरबान खान निवासी पुराना गंज थाना गंज जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त मुकदमे से संबंधित चोरी का सामान एक बैग कपड़ों से भरा हुआ व 8000 रूपये व एक आधार कार्ड तथा तथा अभियुक्त फैजान के पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ जिस के संबंध में थाना इस्लामनगर पर.मु0 पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त2- फैजान अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 260 /19 धारा 379/411 आईपीसी थाना इस्लामनगर
2.मु0अ0सं0 262 19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत *थाना इस्लामनगर* पुलिस द्वारा अभियुक्त उचित दर विक्रेता मान सिंह पुत्र बांके लाल निवासी ग्राम विक्रमपुर वरसौरा थाना इस्लामनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं056/19 धारा 3/7 ई0सी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त अभियान के दौरान *थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा सडौला गांव से एक भैंस चारी की जिसकी किमत लगभग 70 हजार रूपये थी चारी करके ले जाते समय अभियुक्त लल्ला पुत्र निवासी खोसरा थाना बिल्सी को भैंस के साथ गिरफ्तार कियाजिस के सम्बन्ध में थाना फैजगंज बैहटा पर मु0अ0सं0235/ 19 धारा 379/ 411 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियान के दौरान *थाना जरीफनगर* पुलिस एक नफर अभियुक्त कमल सिंह पुत्र महावीर निवासी ग्राम पटपड़ागंज थाना उघैती जनपद बदायूं को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसके संबंध में थाना जरीफनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 244 /19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। तथा *थाना मूसाझाग* पुलिस द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के आदेश के अनुपालन में वांछित / वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान के दौरान एक नफर वारण्टी हंसपाल पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम बहोलिया थाना मूसाझाग बदायूँ संबंधित वाद सँ- 2457/18 धारा-138 विधुत अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया *थाना कोतवाली* पुलिस द्वारा अभियुक्त नुसरत पुत्र 9 से निवासी जालंधर सराय थाना कोतवाली जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 437/19 धारा 8 /15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया उक्त अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।