BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न थाना प्रभारी द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान आज दिनाॅक 06.11.2019 को थाना बिनावर बदायूं पुलिस द्वारा

एक नशा मुक्त वांछित अभियुक्त कुदरत निवासी निजामपुर थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 273/19 धारा 3/5/8 गौ0नि0अधी0 पंजीकृत कर अभी उसके पास 1 कुंटल 60 किलो गोवंशीय मांस एवं वध करने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त अभियान के तहत

थाना उझानी पुलिस द्वारा वांछित  वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत मु0अ0स0 344/19 धारा 306 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त रोहित गुप्ता पुत्र पुरूषोत्तम गुप्ता नि0.मौ0 साहूकारा कस्वा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।


तथा जनपद मे शान्ति व्यव्स्था अभियान के दौरान थाना बिल्सी पुलिस द्वारा सात अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, 1. प्रदीप पुत्र मोहन सिंह 2. मनोहर सिंह पुत्र प्रीतम जाटव 3. श्यामलाल पुत्र भीकम जाटव 4. सोहन सिंह पुत्र श्यामलाल 5.जबर सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम सुंदर थाना बिल्सी 6 राम रहीम पुत्र गंगाराम 7. जय वीर पुत्र वीरपाल निवासी खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायॅू। तथा उक्त अभियान के दौरान

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एनसीआर नंबर 221/19 धारा 323/504 मे चल रहे वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र संजीव कुमार तथा संजीव कुमार पुत्र रामदास शर्मा निवासी ग्राम सिसैया थाना वजीरगंज बदायूं को अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *