BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


म्याऊ  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आज सी पी एस डेन्टल क्लीनिक पर डा0 लवीना सिंह ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया ।इस दौरान उन्होंने आस पड़ोस के दुकानदार व् राहगीरों को रोककर मास्क और पेपर सोप का वितरण किया ।

उन्होने लोगो से कहा कि खुद रहे सुरक्षित और दुसरो को भी रखे सुरक्षित ऐसी स्थित में क्या करे क्या न करना चाहिए वार वार हाथो को धोना चाहिए जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गन्दे न हो तव भी अपने हाथो को अल्कोहल आधारित हैडवाश या फिर साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ़ कर ले अगर आपको बुख़ार खाँसी और साँस लेने में कठिनाई है तो अच्छे डॉक्टर से तुरन्त सलाह ले डॉक्टर से मिलने के दौरान अपने मुँह और नाक ढकने के लिए मास्क/कपड़े का प्रयोग करें ।डॉक्टर लवीना सिंह के पति कुँवर पुलकित सिंह मैनेजिंग डॉक्टर ने भी लोगो को जागरूक कर सलाह दी कि छीकते समय अपना मुँह व् नाक टिशु रुमाल से ढके भीड़ भाड़ बाली जगह पर जाने से बचे सार्वजनिक जगह पर नही थूके यदि आपको बुख़ार खाँसी का अनुभव हो रहा हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले पी एम मोदी जी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की जो अपील की है हम सव मिलकर सहयोग करे ।इस मौके पर सी वी गुप्ता सुनील राठौर गोविन्द गुप्ता बबलू प्रजापति पान सिंह शक़ील अहमद सतेंद्र आदि कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *