बदायूं।वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में बीमारी के चलते एक विवाहिता की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।पति शव को अपने गांव ले गया।जहां शव को सुपर्दे खाक कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां निवासी फातमा (26)पत्नी अता हुसैन 18 सितंबर को एक बच्चे को घर पर जन्म दिया था।उसके बाद से वह बीमार हो गई।जिसको वजीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था।जहां शनिवार को इलाज के समय विवाहिता की मौत हो गई।जिला अस्पताल से शव को गांव ले जा कर सुपर्दे खाक कर दिया।मृतका के पति ने बताया कि एक सप्ताह पहले एक बच्चे के जन्म दिया था उसके बाद से यह बीमार हो गई थी।जिससे उनकी मौत हो गई।हमारे चार बच्चे पैदा हुए थे।मगर अब एक भी जिंदा नहीं हैं।और हमारी पत्नी का मायका दिल्ली के संगम विहार में हैं उनको हमने सूचना दे दी हैं।