विवेकानंद यूथ क्लब,उझानी की बैठक हुई जिसमें उझानी ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रसून सक्सेना जी रहे । बैठक में युथ क्लब की नई सदस्यों की टीम बनाई व आगामी कार्यकर्मो और युथ क्लब के बारे में नए सदस्यों को बताया गया। विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सक्सेना ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए है सचिव पद पर ऋषभ शर्मा को बनाया गया है । ऋषभ शर्मा एक स्टेट लेवल प्लेयर के साथ एन सी सी के कैडेट भी है। नए खेल प्रमुख की जिम्मेदारी शिखर यादव को दी गई है वही सांस्कृतिक प्रमुख का पद यश वर्मा को मिला है । कोषाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव और मीडिया संयोजक शौर्य प्रताप सिंह को दिया गया है । क्लब की संख्या में भी बढ़त हुई है जहाँ पहले ये संख्या 16 हुआ करती थी अब 25 होगयी है । इसी क्रम में क्लब में सदस्य यश ठाकुर , अमन यदुवंशी , आदित्य शर्मा , पारस तोमर , शिखर शर्मा , राज कुमार , सत्यम मिश्र , मयंक सोलंकी आदि है ।