बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी (नगर)बदायूँ के नेतृत्व मे चलाये गये “आपरेशन तलाश” अभियान के अन्तर्गत सदर कोतवाली पुलिस को गुमशुदा श्रीमती पूनम पत्नी कैलाश निवासी कोनी जपाहार थाना बिनावर जिला बदायूँ जो मनबुद्दि दिमाग से कमजोर वे अपने पुत्र चन्दन के साथ घर से बिना बताये बदायूं आ गयी थी “आपरेशन तलाश” अभियान के अन्तर्गत प्रचार प्रसार व थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा पता कर श्रीमती पूनम व उसके पुत्र चन्दन को उसके पति केलाश पुत्र द्वारिका निवासी कोनी जपाहार थाना बिनावर के हिदायत देकर सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बदायूँ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए गंतव्य को रवाना हुए।