बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के विशेष प्रेक्षक मुरली कुमार की अध्यक्षता में प्रेक्षक रामालिंगम एवं संतोष शरण तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा तथा व्यय निगरानी में लगे अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि एसएसटी, एफएसटी तथा वीडियो सर्विलांस आदि टीम नियमित तथा रैंडम तरह से चेकिंग करती रहे। जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की गाड़ियों में जीपीएस की सुविधा रहे तथा उनके फोन में सी विज़िल ऐप इंस्टॉल रहे, जिससे कि शिकायत मिलने पर उसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराया जा सके। निर्वाचन में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग रजिस्टर बनाए जाएं। रजिस्टर में कार्यों का मिलान होता रहे। समस्त प्रकार के कार्यों को समयबद्ध विशेष सतर्कता बरतते हुए त्रुटि रहित किया जाए। अवैध शराब पर रोक रहे। सोशल मीडिया की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *