विश्व हिंदू परिषद कैंप कार्यालय पर जिला बैठक संपन्न

बदायूं : सिविल लाइंस स्थित आवास विकास में विश्व हिंदू परिषद के कैंप कार्यालय पर आज विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार, समसामयिक विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।

विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री आर्येंद्र कुमार ने कहा, विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठनहै। कार्य विस्तार के लिए भारतीय संस्कृति का भाव जगा कर सत्संग के माध्यम से संस्कारित, सेवाभावी, देशभक्त नागरिकों का निर्माण कर रहा है विश्व हिंदू परिषद।

श्री कुमार ने कहा, आज समुदाय विशेष के द्वारा मूक बधिर बच्चों का धर्मांतरण कर राष्ट्रांतरण करने का कुचक्र उत्तर प्रदेश में चल रहा है। जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेकर कार्यवाही की।

श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया किअपने जनपद में भी धर्मांतरण की घटनाओं पर नजर रखें और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं।

श्री कुमार ने कहां, संगठित हिंदू समाज ही सशक्त भारत का निर्माण कर सकता है। जिसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। कार्य विस्तार के लिए संगठन सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी हो।

विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुनील राठौर ने कहा, मजबूत संकल्प के कारण ही 408 वर्षों के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

श्री राठौर ने कहा, कार्यकर्ताओं के निर्माण के लिए विभाग स्तर पर वर्चुअल प्रशिक्षण वर्ग 15 जुलाई को होगा।

इस मौके पर अरविंद शर्मा, विनय प्रताप सिंह, डॉ सुशील कुमार गुप्ता, राजेश बाबू, अनिकेत, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *