BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

विश्व के हिंदुओं को संगठित करने का कार्य करता है विश्व हिंदू परिषद – दादा वैदिक संगठन की रीढ़ है कार्यकर्ता, सुनील विश्व हिंदू परिषद का केंद्रीय अधिकारी प्रवास बदायूं, पुलिस लाइंस के निकट ब्रिज कुटीर मैं विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर आज विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के द्वारा केंद्रीय अधिकारी प्रवास के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया .

बैठक का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष विश्व हिंदू परिषद केअखिल भारतीय सत्संग प्रमुख, केंद्रीय संयुक्त मंत्री दादा वैदिक द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार, सह मंत्री जगपाल सिंह , जिलाध्यक्ष सुनील राठौर द्वारा पु बॉर्बीष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता केंद्रीय अधिकारी दादा वैदिक ने कहा, विश्व हिंदू परिषद विश्व के हिंदुओं को संगठित करने का कार्य कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद जाति पंथ, वर्ग भेद को मिटाने,

समरसता का भाव जगाने का कार्य कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से सेवा संस्कार, सुरक्षा, गौ रक्षा, राष्ट्र रक्षा का कार्य कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने आत्म विस्मृत हिंदुओं को जागृत करने का कार्य किया है. बनवासी, गिरी वासी क्षेत्रों में अस्पताल, बालवाड़ी, संस्कार केंद्र, एकल विद्यालय एवं सत्संग के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है. श्री वैदिक ने कहा, विश्व हिंदू परिषद का कार्य विश्व के 30 देशों में चल रहा है. प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने कहा, कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है. कार्यकर्ता को प्रसिद्धि , चारित्रिक पारदर्शिता एवं प्रलोभन से दूर रहकर कार्य करना चाहिए. हम सब भारत माता को विश्व गुरु एवंवैभवशाली बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. बैठक के पश्चातसायंं काल 5:00 बजे भागीरथी घाट कछला पर होने वाली गंगा महाआरत�
[1/19, 19:54] Vasudev: महाआरती में भाग लिया. एवं सत्संग कार्यक्रम में भाग लिया.दादा वैदिक ने कहा, भागीरथी घाट कछला पर होने वाली गंगा महाआरती का आयोजन भव्य दिव्य है।नियमित आरती का आयोजन चलता रहे, ऐसी माँ गंगा से कामना है। इस मौके पर सत्य प्रकाश मौर्य विभागकार्यवाह,ललित कुमार नगर प्रचारक ,महेन्द्र पाल सिंह,अरविंद कुमार शर्मा, योगेश कुमार, हिमांशु राठौर, सत्येंद्र यादव, विनय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, नेतराम, सौरव कुमार, अनिल यादव राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *