उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुक्रम में एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के द्वारा दिनाक 5 फरवरी 2024 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ की अध्यक्षता में जिला पुरुष चिकित्सालय बदायूँ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ० सौरभ मिश्रा, दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा मुँह में होने वाले कैंसर से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने बताया कि बीडी, तम्बाकू, पान, गुटखा इत्यादि हानिकारक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। इसी क्रम में डॉ० कप्तान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरुष चिकित्सालय बदायूँ द्वारा कैंसर के लक्षण एवं उसके बचने के सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते आप जागरुक हो जाते है तो कैसर जैसी घातक बीमारी से भी बचा जा सकता है।
सारिका गोयल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा बताया गया कि कैंसर से बचने के लिए हमें अपने खान-पान में सुधार लाना चाहिए तथा कीटनाशक एवं खाद्य सरक्षण रसायनी से युक्त भोजन धोकर ही खाए। उन्होंने नियमित व्यायाम तथा संयमित जीवन शैली अपनाए जाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री मौ० इलयास (टी.एस.डब्ल्यू) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ० सनोज मिश्रा, नोडल अधिकारी (एन. सी.डी), डॉ० श्रीकृष्ण यादव, मनोरोग विशेषज डॉ स्वतन्त्र पाल सिंह, फिजिशियन एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।