बदायूँ : विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष जागरूकता व साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जिला जज ने जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान-2024-25 के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज कुमार अग्रवाल ने जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे तथा न्यायालय के तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसी क्रम में जनपद के बाह्य न्यायालय, बिसौली, बाह्य न्यायालय, सहसवान एवं बाह्य न्यायालय दातागंज के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा बाह्य न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया एवं पर्यावरण के वारे में विचार विमर्श किया गया।
प्रकृति बिना मानव जीवन नहीं संभव, प्रत्येक नागरिक करें पौधारोपण
जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल ने आम जनमानस से अपील की जिसमे उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रति व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए, जिससे पृथ्वी पर बढ़ती हुई ग्योबल वार्मिगं को कम करने के लिए यह सुनिश्चित करने की याद दिलाता है कि हर कीमत पर पर्यावरण का संरक्षण किया जाए, प्रति वर्ष 5 जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद है लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें।