BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
विश्व हिंदू परिषद बदायूं ने नवें दिन भी कराया प्रवासी मजदूरों को भोजन.
दातागंज, के निकट बरेली -शाहजहांपुर हाईवे पर गलौथी ग्राम के विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत, के सह मंत्री जगपाल सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि, प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया ।
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के सह मंत्री जगपाल सिंह ने बताया- विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे गोरखपुर, गोंडा ,बहराइच, आदि पूर्वांचल तथा बिहार जिले के सैकड़ों मजदूरों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन कराया गया. श्री सिंह ने बताया – परिषद के कार्यकर्ता 3 मई से लगातार प्रवासी मजदूरों की भोजन व्यवस्था में लगे हुए हैं. व्यवस्था में परिवार की महिलाओं का भी योगदान लिया जा रहा है.