BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
रिपोर्ट -रीतेश चौहान
बदायूं विश्व हिंदू महासंघ की एक सभा मोहल्ला शिव शक्ति नगर ट्यूबवेल कॉलोनी के सामने संपन्न की गई जिसमें मंडल के पदाधिकारी मंडल प्रभारी पप्पू पहलवान मंडल सह प्रभारी ओमप्रकाश सिंह मंडल धर्म प्रकोष्ठ विनोद नाथ मनोज कुमार की उपस्थिति में गौरव सक्सेना एडवोकेट को विश्व हिंदू महासंघ जिलाअध्यक्ष एवं विनोद भारद्वाज को जिला प्रभारी एवं नवमोहन गुप्ता को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया तथा मंडल प्रभारी ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए पदाधिकारियों ने नवगठित जिला टीम को बधाई दी और जल्द से जल्द अपनी टीम को विस्तार करने को कहा इस अवसर पर सोहन पाल सिंह राठौर एडवोकेट रामेश्वर दयाल राठौर अनुज कुमार मिश्रा कुलदीप शर्मा अभिषेक साहू प्रांजल बेस्ट शिवम गुप्ता क्षितिज शर्मा कौशल गुप्ता अमित सक्सेना अमर बाबू गुप्ता शेखर सक्सेना गौरव गुप्ता मनु आदि लोग मौजूद रहे