बदायूँ से वड़ी खबर
– – – – – – – – – . – – – –
रिपोर्ट -रीतेश चौहान
यूपी के वदायूं जिले के विसौली वी आरसी [ब्लाक संसाधन ] शिक्षा विभाग केन्द्र में लगी भीषण आग।
छात्र छात्राओं के वितरण किये जाने बाले वैग जलकर हुए राख ।
इसी गोदाम में सितम्बर2019 को भी लगी थी आग। उसमें भी काफी संख्या में वैग व जूते जल गये थे।
मौके पर एसडीएम सीपी सरोज व सीओ पुलिस पहुँचे।
विसौली वी आरसी शिक्षा विभाग में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग लग गयी। जिसमें छात्र छात्राओं के भारी संख्या में वैग जलकर राख हो गये। आग की लपटें देख काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ पुलिस ने फायर बिग्रेड को वुलाया लेकिन आग ने पूरा विकराल रूप ले लिया था और कावू नहीं पाया जा सका।
फिर नगर पालिका अध्यक्ष अवरार अहमद को फोन कर के दो पानी टंकी मंगवाई गयी तब कहीं आग पर कावू पाया गया।
ऐसे में प्रशासन कुछ कहने से बच रहे थे।
हम बता दें कि सितम्बर2019 को भी इसी हाल में आग लगी थी जिसमें अठारहा हजार तीन सौ वारह वैगौ में से कुछ ही वैग बचे थे वाकी सभी जलकर राख हो गये थे।
आखिर खंड शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में हुई घटना को क्यों संज्ञान नहीं लिया? आखिर चौकीदार अपनी ड्र्यूटी तत्पर्ता से क्यों नहीं निभा रहा था ?
आखिर यह बैग प्रशासन ने क्यों नहीं वटवाये?
ऐसे वहुत सवाल है जो खंड शिक्षा अधिकारी पर प्रश्नचिन्ह लगना तय है।
अगर इसकी जाँच गहनता से कराई जायें तो चौकाने वाले तत्व सामने आ सक्ते है।