बदायूँ। वीकेंड कोरोना कर्फ्यू में जगह-जगह सेनीटाइज़ेशन अभियान चला रहा है। इसी क्रम में रविवार को टीम द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइज़ेशन किया गया।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनपद वीकेंड कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। वीकेंड कोरोना कर्फ्यू शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का सेनीटाइज़ेशन एवं फागिंग की जा रहा है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से बृहद स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना कर्फ्यू व साप्ताहिक बंदी के दौरान जनपद में, नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाजार व आवासीय कालोनियों में बृहद स्तर पर अभियान चलाकर सेनेटाइज व फागिंग साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। ताकि बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके और जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी के समस्त संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश है जब तक कोरोना संक्रमण का वायरस जनपद में रहेगा हर घर को सैनिटाइजेशन करना है और जनपद को सुरक्षित बनाना है उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं पी ए सिस्टम के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जाए कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले सुरक्षा कवच के रूप में मास्क को अपनाएं और अपना जीवन बचाएं साप्ताहिक लॉकडाउन का अनुपालन करें।