बदायूँ शिखर

बदायूँ: 26 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सूचना विज्ञान केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों तथा प्रवासी श्रमिकों जिनकों प्रदेश में रोजगार प्राप्त कराया गया हैं, उनसे सीधे संवाद किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन द्वारा खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश तथा सहायक प्रबन्धक उद्योग केशव नाथ जुनेजा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों को चैक वितरण तथा प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत टूलकिट वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *