बदायूँ । वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से मण्डलीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मा0 कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय श्री आलोक सिंन्हा द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मा0 राज्य कृषि मंत्री श्री रामलखन राजपूत, मा0 कृषि निदेशक श्री विवेक कुमार सिंह तथा गन्ना , उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभागों के निदेशक उपस्थित थे। उपस्थित विभिन्न विभागों निदेशको द्वारा अपने-अपने विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।
जनपद बदायॅू के एन0आई0सी0 कक्ष में दीपा रंजन जिलाधिकारी बदायॅू , निशा अनंत मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ रामवीर कटारा उप कृषि निदेशक , जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, अधिशासी अभियन्ता विद्युत , कृषि वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील कृषक श्री रूपेन्द्र पटेल उपस्थित थे। मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी पूर्वान्ह 10रू30 बजेे से 1रू00 बजे तक वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी थी। जिसकी लाईव स्ट्रीमिंग को एन0आई0सी0 की वेबसाइट वेबकास्ट डाॅट जीओवी डाॅट इनध्यूपीध्एग्रीकल्चर पर जनपद के समस्त विकास खण्डांे के राजकीय बीज भण्डारों पर उपस्थित कृषकों द्वारा भी देखा गया।
