-भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकाला
उझानी (बदायूँ): श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कॉलेज अब्दुल्लागंज में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद राष्ट्र के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 भारतीय सैनिकों को शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता के जयघोष किए।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय सैनिक भारत के अनमोल रत्न हैं। वीर सैनिकों का संयम, सेवा और समर्पण सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाता है। विषम परिस्थितियों में घबराते नहीं हैं। अपना रास्ता खुद चुनते हैं। वीर सैनिक शहीद राष्ट्र के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने देश को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया और नई दिशा दी।
भारतीय वायुसेना के पूर्व सैनिक अजब सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिक देश की आन, वान और शान है। सीडीएस बिपिन रावत ने देश का कुशल नेतृत्व किया। उन्होंने पुलवामा घटना के बाद पाकिस्तान की सीमा में एयर स्ट्राइक कर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया। चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से बाहर खदेड़ा। रावत हमेशा भारतवासियों के दिलों में रहेंगे।
शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने राष्ट्र के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, सीडीएस के रक्षा सलाकार ब्रिगेडियर लखवीर सिंह लिड्डर, स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (पायलट), स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अफसर राण प्रताप दास, जूनियर वारंट अफसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस, नायक बी साई तेजा को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता के जयघोष किए। इस मौके पर मिथिलेश कुमारी, विदुषी, शालिनी शर्मा, भावना शर्मा, नीलोफर, पूर्णिमा सक्सेना, सुमन सक्सेना, दीपिका, रेनू शर्मा, रामस्नेही, विपिन मिश्रा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, संजीव कश्यप, नेमप्रकाश, जसवीर, प्रशांत दीक्षित आदि मौजूद रहे।