जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीएसआरएल) के अंतर्गत चल रही विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में विकासखंड अंबियापुर के खेल मैदान पर सब- जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अंबियापुर प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं का फीता काटकर उद्घाटन करते खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार
गुरूवार को संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में सब जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में छाया यादव प्रथम स्थान पर रही वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बृजेश शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में हितेश प्रथम, 200 मीटर दौड़ में रामुपाल प्रथम स्थान पर रहे।
वॉलीबॉल में पुसगवां की टीम विजयी रही वही कबड्डी में सतेती की टीम ने बाजी मारी।
सीनियर पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में लक्ष्मण प्रथम, 100 मीटर में मोनू यादव प्रथम
महिला वर्ग में 100 मीटर में प्रिया प्रथम स्थान पर रही।
कबड्डी में नगला जाटव की टीम व वॉलीबॉल मे पुसगवां की टीम विजयी रही।
प्रदेश मंत्री भाजपा डी पी भारती ने प्रतिभागियों को खेल का महत्व समझा कर उन्हें निरंतर अभ्यास करते रहने की बात कही व विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 दल अधिकारी रंजीत सिंह की निरंतर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु सराहना भी की।