BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

सूचना के अधिकार का जनहित में करें प्रयोग – डॉ दिनेश यादव।

प्रदेश भर में होगा सन्गठन का विस्तार।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में द्वितीय प्रान्तीय सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत सभागार बदायूं में अभियान के मार्गदर्शक एच एल झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

सम्मेलन में बदायूं, कासगंज,एटा, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत,सम्भल, फर्रुखाबाद, रामपुर व मुरादाबाद जनपदों के प्रमुख सूचना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम राष्ट्र राग ” रघुपति राघव राजाराम…..” का कीर्तन किया गया तदन्तर अतिथि गण द्वारा राष्ट्र पिता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

सम्मेलन में सेवा के क्षेत्र में अनूठा कार्य करने वाले एच एल मल्होत्रा को सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस सूचना कार्यकर्त्ताओं को राज्य स्तरीय सूचना कार्यकर्ता महासम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि धीरेन्द्र वीर सिंह ने कहा कि सूचना का अधिकार व्यवस्था सुधार के मिशन में एक सशक्त हथियार है। अनेक देशों में निशुल्क सूचना देने की व्यवस्था है, साथ ही कुछ देशों में तत्काल सूचना उपलब्ध कराई जाती है। अपने देश में तीस दिन में सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था अव्यवहारिक है। सूचना के अधिकार को सशक्त बनाने के लिए तत्काल व निशुल्क सूचना उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था बनाने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश यादव ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता सूचना के अधिकार का प्रयोग सकारात्मक दृष्टिकोण से जनहित में होना चाहिए। सूचना कार्यकर्ता इस तरह की सूचनाएं मांगे जिससे समाज का भला हो। सूचना कार्यकर्त्ता अपने दायित्वों का देश व समाज हित में ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। युवाओं को जनोपयोगी कानूनों से परिचित कराने हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की जरूरत है।

मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान वर्ष 2011से व्यवस्था सुधार के मिशन में सन्लग्न हैं,अब तक अनेक बड़े घोटाले उजागर हुए हैं, सूचना के अधिकार को मजबूती मिली है, जनहित गारंटी कानून को प्रभावी बनाने के प्रयास शासन द्वारा किए जा रहे हैं, राजकीय कार्मिकों का चल अचल परिसम्पतियो का विवरण धारा चार के अधीन सार्वजनिक होना चाहिए।ग्राम पंचायतों में नागरिकों का डाटा पंचायत राज नियमावली में वर्णित व्यवस्था के अनुसार तैयार किया जाये। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान इस वर्ष चिकित्सा, सहकारिता व पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आन्दोलन करेगा। शीघ्र ही प्रदेश भर में सन्गठन का विस्तार किया जाएगा।

राष्ट्र गान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एस सी गुप्ता, डाल भगवान सिंह,एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान,राम रतन सिंह पटेल, डॉ सुशील कुमार सिंह, रामगोपाल,शमसुल हसन, अखिलेश सिंह,एम एच कादरी, असद अहमद,अभय माहेश्वरी,आकाश तोमर,सी एल वर्मा एडवोकेट, नारद सिंह,आर्येन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, विपिन कुमार सिंह, वेदपाल सिंह, राजेश गुप्ता, नेत्रपाल, अखिलेश सोलंकी, अरविंद कुमार, अमीरुद्दीन, राजपाल सिंह, वीरपाल, महेश चंद्र,भवेश प्रताप सिंह,आरेश प्रताप सिंह, रवेन्द्र सिंह,सत्य प्रकाश सैनी, डॉ चन्द्रभान सिंह, सतेन्द्र सिंह,अली हसन, दिनेश सिंह एडवोकेट, सत्यवीर,वीरेश पाल, दयानंद, राजीव कुमार,आसिद,भूप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष एच एल झा के आशीर्वचन एवं जिला समन्वयक रामगोपाल के आभार प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्र गान के पश्चात सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन पवन शन्खधार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *