जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

(रंग-बिरंगे झालरों से सजा नगर का आर्य समाज चौक)

बदायूँ : भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०७९ का शुभारंभ नगर में पूजन हवन-यज्ञ कर किया गया। प्रार्थना कर नववर्ष के मंगलमय होने की कामना की गई। नगर के आर्य समाज चौक पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें आहुति डालकर सभी ने सुख शांति की कामना की।
शनिवार को आर्य समाज चौक पर व्यापारियों ने हवन-यज्ञ किया। इस दौरान दिन भर भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत मनोहारी गीतो को बजाया गया।

धर्म संस्कृति के बारे में बताया

नवसंवत्सर के अवसर पर डा० ज्ञानेन्द्र जिज्ञासु ने लोगों को अपने धर्म संस्कृति के बारे में बताया। उन्हें हिंदू राष्ट्र के त्यौहारों का महत्व बताया।

कार्यक्रम का अध्यक्षता समाजसेवी/ व्यापारी आर्येन्द्र प्रकाश ने की।

ये है नवसंवत्सर का महत्व

डाॅ विजय निर्वाध ने बताया पुराणों के अनुसार इस दिन ही ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण किया था। इसलिए इस इस दिन को नव संवत्सर पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। संवत्सर-चक्र के अनुसार सूर्य इस ऋतु में अपने राशि-चक्र की प्रथम राशि मेष में प्रवेश करता है।

फोटो – हवन -यज्ञ में आहुतिंया डालते श्रद्धालु

नवसंवत्सर के अवसर यज्ञ में धर्म की रक्षा एवं विश्व के कल्याण के लिये आहुतियों डालकर मंगल कामनाएं की गई । आर्य पुरोहित चंद्रभान शर्मा ने यज्ञ सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में डाॅ विजय निर्वाध, हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना, आदेश शर्मा, अलकेश गुप्ता , अमित साहू, प्रदीप भारद्वाज, रिंकू सपड़ा, राजीव साहू, सीताराम, आलोक गुप्ता, दीपक साहू, ओमकार कश्यप, डाॅ प्रशांत राठौर, ऋषभ दत्ता, लोकेश सक्सेना, सुनील वैश्य, कुलदीप रस्तोगी, नरेश सपड़ा, गोविन्द वैश्य, त्रृषभ वर्मा, सन्नी अनेजा, अमन मयंक शर्मा ,चित्रांश सक्सेना, एड॰विकास सक्सेना, भारतीय एकता परिवार के अध्यक्ष सचिन सूर्यवंशी, अशोक गुप्ता, कुलदीप वैश्य, एड॰विनोद मथुरिया ,शिवा वर्मा ,पवन साहू, अनुपम जौहरी, सौरभ गुप्ता, अंशुल वर्मा, अमन माथुर, मदन लाल, रुपेश रस्तोगी, रवि वर्मा, आदि श्रद्धालुओं ने हवन -यज्ञ में आहुतिंया डाल सभी सन्तानों के लिए मंगल कामना की। हवन पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *