जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : उद्योग व्यापार मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर संगठन द्वारा इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण वर्मा ने बताया व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है,जोकि सभी जनपदों से होते हुए 26 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे शाहजहांपुर से बदायूँ नगर के वैभव लाॅन पहुंचेगी। आज उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी ने डोर टू डोर जाकर व्यापारी बंधुओ को निमंत्रण कार्ड वितरित किए है।


सभी पदाधिकारी ने शनिवार को नगर के टिकटगंज, हलवाई चौक, सराफा बाजार, पुराना बाजार, बड़ा बाजार, नेहरू चौक, अनाज मंडी, गल्ला मंडी, पंजाबी मार्केट, गोपाल टॉकीज आदि जगह पर व्यापारी बंधुओ को निमंत्रण कार्ड वितरित किए।


डोर टू डोर कार्ड वितरण मे उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केपी गुप्ता, महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण वर्मा, नगर अध्यक्ष जितेंद्र साहू, नगर महामंत्री गगनदीप अरोड़ा,जिला युवा अध्यक्ष अवधेश कुमार लड्डा, युवा नगर महामंत्री शेखर साहू, आदि व्यापारियों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *