उझानी (बदायूं): कोरोना महामारी में जहाँ एक तरफ सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है वही समाज मे कई युवा नौजवान भी देश सेवा में आगे आ रहे है । बदायूं जिले के कस्बा उझानी से कई युवा कोरोना महामारी में लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है।

उझानी नगर के युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप कोविड हेल्प उझानी के माध्यम से अलग अलग शहरों के अनेको लोगों को जोड़कर अनेक शहरों में अपने संपर्क स्थापित कर लिए है जिसके द्वारा ग्रुप में जुड़े लोगों के परिचितों का इस महामारी में हर प्रकार से सहयोग कर रहे है । जिसको जिस प्रकार की किसी भी शहर या गांव में सहायता चाहिए होती है युवा पूर्ण सजगतापूर्वक मुमकिन सहयोग देने का प्रयास कर रहे है । इनमें मुख्य रूप में शामिल प्रशांत सक्सेना और राघव सिसोदिया है। इन्होंने अपने संपर्क के लोगो को जोड़ना शुरू किया। फोन व व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से आगरा, मथुरा , बरेली, बदायूं , दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद जैसे बड़े शहरों में कई सामाजिक लोगो को जोड़कर एक चैन बनाई है जिससे के पीड़ित लोगों की हर संभव प्रयास हो सके। ये लोग कई सामाजिक संगठनों से मदद लेकर कोरोना ग्रसित लोगो तक मदद पहुचाने का कार्य कर रहे है। खाली सिलिंडर , ऑक्सीजन , इंजेक्शन , बैड उपलव्ध जैसे व्यवस्थाओं को करने की पूरी कोशिश की जा रही है ।

प्रशांत सक्सेना का कहना है कि ट्विटर उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है वो मरीज की रिपोर्ट व हॉस्पिटल का नाम ट्विटर पर पोस्ट कर देते है जिससे उन्हे कही से कोई मदद मिल ही जाती है । राघव सिसोदिया पिछले साल से कोरोना व सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते है ।

प्रशांत सक्सेना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने कॉलेज के अध्य्क्ष भी है और राघव सिसोदिया अंतरराष्ट्रीय बजरंगदल के जिला महामंत्री के पद पर है ।

युवाओ ने शंकर रुद्र गुप्ता को अपना मार्गदर्शक बताया है जो कि समाज सेवक व युवा नेता है उनकी विचारधारा है कि कोई व्यक्ति इस महामारी से ग्रसित होकर भूखा न सोये और जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके उतनी सेवा हम करें, कोरोना से बचाव का पूर्ण ध्यान रखकर समाज मे कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है । मुख्य रूप से इसके व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक प्रशांत सक्सेना, राघव ठाकुर, कुश अदलक्खा, ओजित शर्मा आदि है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *