जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : 115 सदर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी महेश चंद गुप्ता के समर्थन में समर्थक लगातार जनसम्पर्क अभियान में जुटे है । सोमवार को नगर विकास राज्यमंत्री एवं उम्मीदवार महेश चंद गुप्ता ने नगर के मोहल्ला इमली चौक व ब्रह्मामपुर में घर-घर जनसंपर्क किया।मौहल्ले वासियो ने पगड़ी पहनाकर , फूल माला पहनाकर, तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। महेश चन्द्र गुप्ता सभी का आभार व्यक्त कर सभी से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। तत्पश्चात जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 115 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हसनपुर , दुगरैया , चकोलर ,बादल ,ललेई व बनेई में घर घर पहुंचकर जन जन का आशीर्वाद लिया । ग्राम चंदन नगर में त्यागी परिवार पुजारी जी ने भाजपा को समर्थन प्रदान किया, इस अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त कर महेश चन्द्र गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। नगर के मोहल्ला प्रगति विहार में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा जितेंद्र सक्सेना के आवास पर आयोजित यादव सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि वर्ष 2014 के बाद से पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्वसमाज का समुचित विकास और सभी को सम्मान ने मिलता आ रहा है । भाजपा राज में हर वर्ग को आवास, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य योजनाओं का लाभ विना भेदभाव मिल रहा है । इसी कारण शहर हो या देहात भाजपा की छवि श्रेष्ठ है जिसे मौका परस्त पार्टियां धूमिल दर्शा रही है ऐसे झूटे और ईष्यालु लोगों को जनता सबक अवश्य देगी , साथ ही सभी से 14 फरवरी कोभारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे वोट डालने की अपील की ।
