बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने कलेक्ट्रेट के शहीद स्थल पार्क में पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शहीद दिवस के अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में उनकी आत्मा शांति के लिए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।
डीएम ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों व तहसील, ब्लाक कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शहीदों की स्मृति 2 मिनट का मौन रखकर शांति प्रदान की गयी।