BUDAUN SHIKHAR
सहसवान
रिपोर्ट -आसिम अली
81 प्रतिशत रहा मतदान उपजिलाधिकारी लालबहादुर स्वयं ले रहे थे पल पल की सूचना
सहसवान,(बदायूँ) सहसवान तहसील के दहगवां विकास खण्ड के गांव आरिफपुर भगता नगला में प्रधान पद के उपचुनाब में 81 प्रतिशत बोट पड़े उम्मीदबारो के भाग्य का फैसला पाँच फरबरी को होगा आरिफपुर भगता नगला के प्रधान किताब सिंह यादव की 16 नम्बर 2019 को मौत हो गयी थी इस कारण उप चुनाव कराया गया उप चुनाव में सर्वेश कुमार,रामसेवक,सुनील और राजश्री चुनाव मैदान में थे ग्राम सभा मे कुल 954 मतदाताओ में से 763 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में 81 प्रतिशत बोट पड़े उप चुनाब में उपजिलाधिकारी लालबहादुर और तहसीलदार दीपक चौधरी एसओ जरीफनगर राकेश कुमार चौहान, एसआई राजेन्द्र सिंह,श्याम सिंह, यशवीर सिंह के साथ आधा दर्जन महिला कांस्टेबल और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पोलिंग बूथ पर मौजूद रही पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे पल पल की सूचना उपजिलाधिकारी लालबहादुर स्वयं ले रहे थे औऱ चुनाव के दौरान शाम तक तहसीलदार दीपक चौधरी बूथ पर डटे रहे पाँच फरवरी को दहगवां ब्लॉक में वोटो की गिनती की जाएगी उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला मत पेटिकाओ में वंद हो गया

