वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 21-07-2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- वीर सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम रानेट गोविंदपुर थाना बिसौली जिला बदायूं 2- अवधेश पुत्र नन्नूकी निवासी ग्राम रानेट गोविंदपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं 3- नितिन पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम ढिलवारी थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. मनवीर पुत्र राजाराम 2. रनवीर पुत्र राजाराम 3. राजू पुत्र धर्मवीर निवासीगण ग्राम बागरपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- सुरेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह ग्राम सैण्डोला थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायू 2. लेखेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सैण्डोला थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।