बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 23-07-2021 को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. फैसल पुत्र रहीसुल निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ 2.छविराम उर्फ छब्बा पुत्र पोशाकी थाना कुँवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- सईम खान पुत्र अब्दुल कलीम उर्फ छोटे खान निवासी ग्राम बेटा डंबर नगर 2. मुस्ताक पुत्र सिराज अली निवासी ग्राम मुस्कारा 3. इस्तगार पुत्र सिराज निवासी ग्राम मुस्कारा 4. राशिद पुत्र इस्तगार निवासी ग्राम मुस्कारा थाना कादर चौक जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।