कुंवरगांव (बदायूँ) : एसएसपी बदायूं के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित आरोपियों पर कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा एक अरोपित प्रेम सिंह पुत्र महिपाल निवासी मोहनपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया ।